Tigri ganga mela 2024 : इस बार पॉलीथीन मुक्त रहेगा तिगरी गंगा मेला
Jagruk Youth News Desk, Amroha , Written By: Mubarik Husain, अमरोहा। जिलाधिकारी निधि गुप्ता के निर्देशों के क्रम परियोजना निदेशक अमरेन्द्र प्रताप ने बताया में तिगरी मेला को पूरी तरह से पालीथीन मुक्त किया जाएगा। इसके लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सभी सेक्टर में कपड़े के थैले मिट्टी के कुल्हड़ पत्तल ग्लास कटोरी के स्टॉल लगाए जाएंगे।
इसके लिए प्रत्येक सेक्टर में एक Ado पंचायत और BMM की ड्यूटी लगाई गई है जो यह सुनिश्चित करेंगे की मेले में पॉलिथीन का प्रयोग ना हो पॉलिथीन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहे ।साथ ही साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पूरे मेले क्षेत्र में प्रत्येक सेक्टर में कैंटीन लगाई जाएगी। जिसमें घर जैसा बना स्वच्छ और स्वादिष्ट भोजन चाय नाश्ता मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मिल सकेगा।
Published By:Mubarik Husain
Next Story